Punjab News: पंजाब को मिली बम से उड़ाने की धमकी, चिट्ठी में लिखा "कोई रोक सकता है तो रोक ले"
                
PunjabBomb Blast Threat: पंजाब के बठिंडा में कई इलाकों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी 6 चिट्ठियों द्वारा दी गई है। इन चिट्ठियों में धमाके की तारीख भी बताई है। इन चिट्ठियों के मिलने के बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी गुरनीत खुराना ने पूरे जिलों के हर थाने को हाई अलर्ट पर कर दिया है। बताया कि, इन चिट्ठियों के माध्यम से यह पता चला है की पंजाब के बठिंडा में बड़े बम धमाकों की साजिश की जा रही है।
एसएसपी गुरनीत खुराना ने बताया कि, यह 6 चिट्ठियां राजनीतिक नेताओं,अफसरों और व्यापारियों को भेजि गई है। जिसमें धमाके की तारीख 7 जून बताई गई है। वहीं इस चिट्ठि में लिखा गया है की यह धमाके 10 अलग अलग जगहों पर एक ही दिन में किए जाएंगे। पुलिस अधिक्षक ने बताया कि, इन चिट्ठियों में सेएक कॉपी ओरिजिनल है और बाकी सब फोटो कॉपी करके भेजी गई है।एसएसपी गुरनीत खुराना ने कह कि, यह सभी चिट्ठियां डाक के माध्यम से पोस्टमैन के जरिए उन नेताओं,अफसरों और सभी व्यपारियों के घर पहुंचाई गई है।
क्या लिखा है इन चिट्ठियों में
एसएसपी के अनुसार, इन चिट्ठियों की गुथी सुलझाने के बाद पता चला है कि इन सभी चिट्ठियों में धमाके किस-किस स्थान पर किए जाएंगे यह भी लिखा गया है। इन चिट्ठियों में लिखा गया है कि, पंजाब के बठिंडा जिले में हम 7 जून को 10 जगहों पर धमाके करेंगे और इन धमाकों का सामान भी पहुंचा दिया गया है। बठिंडा को अब भगवान ही बचा सकता है। साथ ही इन चिट्ठियों में कहा गया है कि, कोई रोक सकता है तो रोक ले, हम पंजाब में हिंदू और मुसलमान को नहीं रहने देंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply