नीतीश कुमार के विधायक ने कैमरे के सामने दी जमकर गाली, बोले- पिस्तौल है तो लहराएंगे
Bihar news: बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहता है। इस बीच उनका एक और बयान सामने आया है हालांकि इस बयान मे वह पत्रकारों को गाली देते नजर आ रहे है। उन्होंने पत्रकारों के सामने खुलकर गाली दी। उन्होंने यह तक कह दिया कि मेरे पास पिस्तौल है तो लहराने से कौन रोक लेगा मुझे।
नीतीश कुमार के विधायक ने पत्रकारों को दी गाली
दरअसल पटना जदयू कार्यालय के बाहर गोपाल मंडल पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों ने पूछा कि आपको क्या ऐसी जरूरत पड़ी कि पिस्तौल हाथ में लेकर लहराते हुए अस्पताल पहुंच गए। इस सवाल पर विधायक गुस्सा हो गए और कहा कि अरे पिस्तौल तो अभी भी है मेरे पास। दिखाएं क्या। तिम लोग पत्रकार हो या कुछ और। हमको तो बहुत मुश्किल लगता है उसके बाद वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को गंदी गालियां देने लगे।
माइक आईडी को धक्का दिया
उन्होंने कहा कि हमारे पास पिस्तौल है तो लगाएंगी नहीं? उन्होंने कई बार दोहराया हां लहराएंगे, पिस्तौ लहराएंगे। तुम लोग कौन हो जो मुझे मना करोगे? भाग....। यह करते हुए गोपाल मंडल आईडी माइक को धक्का भी दिया और कई गालियां दी।
वहीं एक मीडिया कर्मी ने पूछा कि विधायक जी जदयू की यही संस्कृति है क्या, तो फिर कहा भाग...। उन्होंने ऐसी-ऐसी गालियां दी जिसका जिक्र भी नहीं किया जा सकता है। इतना कहते हुए गोपाल मंडल सवालों से बचते निकल गए। और ऑफिस के अंदर चले गए।
Leave a Reply