Panipat Crime: PUBG को लेकर दो बच्चों में हुआ विवाद, एक नाबालिग की मौत
Panipat Crime: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव गढ़ शरनई में मोबाइल पर पबजी खेलने को लेकर हुए विवाद में एक नाबालिग छात्र ने दूसरे नाबालिग छात्र की हत्या कर दी। मृतक लगभग 14 वर्षीय सौरभ नवमी कक्षा का छात्र था। इस हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई।
डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर खरब ने बताया कि मृतक बच्चे के परिजनों द्वारा बच्चे की गुमशुदगी कीशिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने एफआईदर्ज की थी। कल बच्चों की डेड बॉडी मिली है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों बच्चे मोबाइल पर पबजी खेल रहे थे। इस विवाद में आरोपी छात्र ने दूसरे छात्र की हत्या कर दी। हालांकि स्पष्ट तौर पर अभी यह पता नहीं लग पाया है कि हत्या के वास्तविक कारण क्या थे।
पोस्टमार्टम के बाद होगा हत्या का खुलासा
उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है। जहां डॉक्टरों के बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply