दिल्ली में जहरीली हवा की फिर हुई वापसी, AQI 400 पार; CAQM ने तुरंत लागू किया GRAP-3
Delhi AQI: दिसंबर की ठंड के साथ दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। 13 दिसंबर को सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया, जो 'सीवियर' (गंभीर) श्रेणी में आता है। इस स्थिति को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की सब-कमिटी ने तत्काल प्रभाव से पूरे NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-3 को लागू कर दिया। बता दें, कम हवा की गति, स्थिर वातावरण और प्रतिकूल मौसम स्थितियों के कारण प्रदूषकों का फैलाव नहीं हो पाया, जिससे AQI में तेज बढ़ोतरी हुई।
दिल्ली में AQI 400 पार
बता दें, 12 दिसंबर को दोपहर 4 बजे तक दिल्ली का AQI 349 यानी वेरी पुअर था, लेकिन रात में प्रदूषण बढ़ने से सुबह 10 बजे तक यह 400 पार पहुंच गया। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो हवा की कम गति और स्थिर मौसम ने प्रदूषकों को जमा होने दिया। यह स्टेज-3 (AQI 401-450) के लिए निर्धारित सीमा में आता है, इसलिए CAQM ने आगे बिगड़ने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की और तुरंत GRAP का स्टेज-3 लागू कर दिया।
GRAP स्टेज-3 के प्रमुख प्रतिबंध
- गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध।
- पत्थर क्रशर, खनन और संबंधित गतिविधियों को बंद करना।
- दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों (चार पहिया) पर सख्त प्रतिबंध, जरूरी सेवाओं को छोड़कर।
- दिल्ली में बाहर से आने वाले BS-IV और नीचे के डीजल लाइट कमर्शियल वाहनों पर रोक।
- क्लास 5 तक के स्कूलों में हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) अनिवार्य।
- केंद्र सरकार कार्यालयों के समय में स्टैगरिंग (बदलाव) पर विचार।
- औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण नियंत्रण उपायों को और सख्त करना।
- नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने, वर्क फ्रॉम होम अपनाने और कोयला/लकड़ी जलाने से बचने की अपील।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply