भारत-अमेरिका समझौते को लेकर CEA ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- मार्च तक हो जाएगा सबकुछ सॉर्ट आउट!
India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच लगभग सभी चीजें ठीक हो चुकी हैं। फिलहाल व्याकपार चर्चा को लेकर कोई बड़ी परेशानी या उलझन नहीं दिखाई दे रही है। कहा ये जा रहा है कि भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंथा नागेश्वरन का ब्लूीमबर्ग को दिए एक इंटरव्यूव में उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार समझौते को लेकर चर्चा पर बड़ा अपडेट दिया।
नागेश्वररन ने कहा कि अगर भारत और अमेरिका के बीच मार्च 2026 तक डील पूरी नहीं होती है तो मुझे हैरानी होगी, क्योंकि दोनों देशों के बीच लगभग सभी बड़ी समस्याएं ठीक हो चुकी है। मुझे पूरा यकीन है कि मार्च तक ये डील पूरी हो जाएगी।
डेडलाइन बताना अभी मुश्किल- नागेश्वडरन
नागेश्वडरन ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि नवंबर के अंत तक कुछ हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसलिए इस बारे में कोई तय डेडलाइन बताना मुश्किल है। हालांकि, अगर वित्तीय वर्ष के अंत तक ये मामला सुलझ नहीं पाता है तो मुझे आश्चर्य होगा। साथ ही उन्होंने कहा नागेश्वरन ने कहा कि वित्त वर्ष 2027 के आर्थिक नजरिए में सकारात्मक गति है।
क्यों हुई डील में देरी?
बता दें कि शुरुआत में भारत और अमेरिका ने इस साल के अंत तक व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने पर सहमति जताई थी। हालांकि, दोनों देश समय सीमा से पहले समझौता करने में विफल रहे। पिछले कुछ सप्ताह में भारत ने विश्वापस दिखाया है कि समझौता साल के अंत तक पूरा हो सकता है। व्यापार समझौते में देरी को लेकर नागेश्वडरन ने भू-राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है।
भारतीय वस्तुओं पर व्यापार शुल्क के बाद सीईए ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था काफी तेजी दिख रही है। निर्यातकों ने टैरिफ इफेक्ट् का सामना करने में कामयाबी हासिल की है और अन्यफ मार्केट में पहुंच हासिल करके इसके इम्पैक्ट को थोड़ा कम किया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ग्लोबल अनिश्चकतताओं के बीच इस समय कमजोर रुपये एक्सापोर्ट सेक्टोर के लिए फायदेमंद साबित हुआ है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply