Lionel Messi in kolkata: स्टेडियम में फैंस ने की तोड़फोड़, ममता बनर्जी ने मेसी ने मांगी माफी
Lionel Messi in kolkata: GOAT India Tour 2025 के तहत तीन दिनों के लिए स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं। सबसे वह कोलकाता पहुंचे। जहां उनका शॉट लेक स्टेडियम में फैंस से मुलाकात की। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद जो कुछ भी हुआ वह बेहद ही शर्मनाक था। वहीं, अव्यवस्था के कारण मेसी को 10 मिनट रूकने पड़ा। इस हंगामें पर सीएम ममता बनर्जी ने मेसी से माफी मांगी है।
इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर लियोनेल मेसी अव्यवस्था के लिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि, "मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेस्सी, साथ ही सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूं। मैं जस्टिस (सेवानिवृत्त) आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, सदस्य होंगे। यह समिति घटना की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी।"
ग्राउंड रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेडियम के अंदर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर भारी बदइंतजामी देखने को मिली। कई फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने चहेते फुटबॉल आइकन को पास से देख पाएंगे, लेकिन अचानक ये साफ हो गया कि अधिकतर दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल पाएगी। इसके बाद माहौल बिगड़ गया।
लोगों ने पोस्टर होर्डिंग्स तोड़ किया हंगामा
नाराज फैंस ने पोस्टर होर्डिंग्स तोड़ दिए, बोतलें फेंकी और स्टेडियम के अंदर विरोध किया। स्थिति बिगड़ती देख सुरक्षा एजेंसियों को एक्स्ट्रा बल तैनात करना पड़ा। इसी अफरा-तफरी के बीच मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि मेसी स्टेडियम के भीतर 10 मिनट भी नहीं रुक पाए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply