Pune: हटी दरगाह की दीवार निकली सुरंग...लोगों ने जताई मंदिर होने की आशंका, फिर एक बार आमने सामने आए दो पक्ष

Pune Dargrah Wall Collapsed: चालू थी दरगाह की मरम्मत। हुआ कुछ ऐसा कि दंग रह गए लोग...खबर है पुणे के अंबेगांव तालुका के मंचर से। यहां पर चावड़ी चौक के पास एक दरगाह की मरम्मत का कार्य चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने विवाद खड़ा कर दिया। दरअसल, दोपहर को लगभग ढाई बजे दरगाह की दीवार अचानक ढह गई। लेकिन, इस दीवार के पीछे इससे भी आश्चर्यजनक खुलासा लोगों का इंतजार कर रहा था। दीवार गिरने से अंदर एक सुरंग जैसी संरचना मिली, लेकिन हैरानी की बात ये नहीं की वहां सुरंग थी बल्कि ये थी की वहा लोगों को मंदिर जैसी संरचना प्रतीत हुई, जो इस बात की तरफ इशारा कर रही थी कि यहां एक वक्त पर मंदिर मौजूद था। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और एक बार फिर हिंदू बनाम मुस्लिम जंग छिड़ गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
हिंदू संगठनों ने दावा
हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि इस दरगाह के नीचे मूल रूप से एक मंदिर मौजूद था, लेकिन विपक्षी पक्ष ने इस दावे को सिरे से नकारते हुए तीखा ऐतराज जताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थल पर सिर्फ दरगाह और कब्रें ही हैं, कुछ और नहीं।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय नगर निगम ने रखरखाव कार्य के लिए करीब 60 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया था। फिर भी, विवाद यह है कि क्या इस निर्माण के लिए सभी जरूरी सरकारी मंजूरियां हासिल की गई थीं।
सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या पुलिसकर्मी
घटना के बाद मंचर कस्बे में तनाव को शांत करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। उच्च पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का आकलन किया। बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोर्ट के निर्देश आने तक कोई अतिरिक्त निर्माण गतिविधि नहीं चलेगी।
शांति सुनिश्चित करने हेतु हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चाएं आयोजित की गईं। गौरतलब है कि मुस्लिम पक्ष ने अदालती फैसले का सम्मान करने का संकल्प जताया, वहीं हिंदू संगठनों ने मरम्मत कार्य को युद्धभर रोकने के लिए न्यायिक प्रक्रिया अपनाने का ऐलान किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply