Meta AI Launched: भारत में लॉन्च हुआ MetaAI, जानें ChatGPT को कैसे देगा कड़ी टक्कर

Meta AI: फेसबुक और वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा अक्सर ही अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए नए नए फीचर्स लाती रहती है। अब कंपनी पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट Meta AI को भारत में रोलआउट किया है। इसी साल के अप्रैल में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने Meta AI को पेश किया था और बताया था कि ये काम कैसे करेगा। Meta AI का एक्सेस यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के दौरान कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल अन्य AI असिस्टेंट की तरह बेहद आसान है।
इसके इस्तेमाल से यूजर्स आर्टिकल, कविता, टेक्स्ट का संक्षिप्त ब्यौरा तैयार कर सकते हैं इसके साथ ही दूसरे भाषा का ट्रांसलेशन भी कर सकते हैं। इसकी मदद से AI इमेज और GIFबी जनरेट किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल फेसबुक पर भी किया जा सकेगा।Meta AIकी मदद से किसी पोस्ट के बारे में आप एक्स्ट्रा डिटेल्स ले सकते हैं।
अपने आप में काफी खास है Meta AI
ये AI असिस्टेंट रियल टाइम सर्चिंग के साथ भी आता है जिसको माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। कोई लोगों को चैट करने के दौरान प्लानिंग और सूचनाओं के लिए सर्चिंग की जरूरत पड़ती है। ये अपने आप में काफी खास है। बतादें, Meta AI एकट्रूवर्चुअलअसिस्टेंटहोताहैजोकईतरहकेसवालोंकेजवाबदेसकताहै।येसर्चिंगऔरप्लानिंगमेंमददकरताहैइसकेसाथही इसकी मदद से इमेज और एनिमेशन आदि भी तैयार किए जा सकते हैं।
ChatGPT से है सीधा मुकाबला
इसका सीधा मुकाबला ओपन एआई के चैट जीपीटी और गूगल के जेमिनी से है। इस प्लेटफार्म पर कई तरीके के सवाल पूछे जा सकते हैं। साथ ही कंपनी दावा करती है कि इसको एक्सेस करना दूसरे प्लेटफार्म से आसान है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply