दिल्ली के तुगलकाबाद में MCD का एक्शन, 1300 घरों पर चला बुलडोज़र
Delhi News : साउथ दिल्ली में दिल्ली MCD ने रविवार 30अप्रैल को तुगलकाबाद किला इलाके में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया. ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान बुलडोजर की मदद से अवैध रूप से कब्जे किए गए करीब 1300घर और झुग्गियां को ढ़हा दिया गया. वहीं, अतिक्रमण अभियान के दौरान किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलेट्री फोर्स के सुरक्षा बलों को तैनात कर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. साथ ही सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, तुगलकाबाद किला इलाके में दिल्ली MCD की ओर से किए गए एक्शन के दौरान DM, SDM और पुलिस विभाग समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इसके साथ ही अवैध कब्जे हटाने के लिए मौके पर कई बुलडोजर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों समेत आंसू गैस वाहन की गाड़ियां भी तैनात रहीं.
एक-एक पूँजी इकठ्ठा कर बनाए थे घर
बता दें कि, दिल्ली MCD द्वारा अवैध कब्जा खाली कराने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने सालों से एक-एक पूंजी इक्ठ्ठा करके ये घर बनाए थे. जो जिला प्रशासन ने एक झटके में बुलडोजर से मलबे में तब्दील कर दिए. उनका कहना है कि लोगों का आशियाना तो टूटा मगर, इसके साथ ही इस मंहगाई के दौर में दोबारा से घर बनाने की इच्छाशक्ति भी टूट चुकी है. बता दें कि, ये इलाका भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी का है.
जनवरी में जारी हुए थे नोटिस
गौरतलब है कि, इससे पहले इलाके के लोगों को पुरातत्व विभाग ने जनवरी के महीने में अवैध कब्जे खाली करने के निर्देश दिए थे. साथ ही इस बारे में ASI ने लगभग 1 हजार घरों के बाहर नोटिस भी चस्पा किए थे. उस दौरान पुरात्तव विभाग की ओर से नोटिस में लिखा गया था कि तुगलकाबाद किला इलाके की दीवारों के अंदर कुछ लोगों ने अवैध रूप से निर्माण कार्य कर लिया है. इसे सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की तरफ से उल्लंघन माना गया है. इसके कारण तुगलकाबाद किला इलाके के अंदर अवैध रूप से कब्जा करे हुए लोगों को तत्काल प्रभाव से खाली करने का निर्देश दिया जाता है. इसके साथ ही नोटिस में कहा गया था कि सभी अवैध निर्माणों को अपने खर्चे से हटा दें, ऐसा न करने पर उनके खिलाफ उनकी लागत और जोखिम पर कानून के तहत ध्वस्तीकारण की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply