कर्नाटक में गरजे योगी, बोले - संकट के समय में भारत की ओर देखती है दुनिया
Yogi In Karnataka : भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक के कलबुर्गी पहुंचे, जहां योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. योगी ने कहा कि दुनिया में कही भी संकट होता है सब भारत की तरफ देखते है, जैसे राम काल में संकटमोचन हनुमान जी थे वैसे ही आज की दुनिया में कहीं भी संकट आता है तो लोग मोदी जी की तरफ देखते है .
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि विकास सबका तुष्टिकरण किसी का नहीं हम तुष्टिकरण के मार्ग पर नहीं सशक्तिकरण के मार्ग पर चलते है, मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि बाबा भीमराव जी को सम्मान सही मायने में मोदी जी ने दिया है. आगे बोलते हुए योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में खरगे जी के पुत्र बैंगलोर में आराम फरमा रहे थे. वो जानते है उनके पुत्र की जमानत जब्त होने वाली है. उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री का अपमान करते है वो भारत का अपमान करते है.
खरगे को शोभा नहीं देती पीएम पर टिप्पणी
सीएम ने पूछा खड़गे जी ने मोदी जी पर टिप्पणी की क्या इस उम्र में खड़गे जी को ये शोभा देता है? आगे कहा कि ये दिखाता है कि कांग्रेस हार रही है और उनके पुत्र की जमानत जब्त हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले भारत का अपमान करते हैं. भारत की 140करोड़ जनता का अपमान करते हैं. भारत का अपमान करने वाले किसी व्यक्ति को हमें स्वीकार नहीं करना चाहिए
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply