टला बड़ा रेल हादसा, कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस हुई डिरेल
Train Derail In Kanpur: कानपुर के पास रेल हादसे हुआ हौ। जानकारी के अनुसार, साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतर गई है। पनकी स्टेशन से भावपुर की ओर से जाते समय यह घटना हुई। यह हादसा लाइन नंबर 4में इंटर करते वक्त हुआ। फिलहाल किसी तरह की जानमाल की हानि की खबर नहीं मिली है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत का काम शुरू कर दिया गया है। प्रभावित हिस्से में फिर से यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है।रेलवे से प्राप्त जानकारी के अमुसार उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज में कानपुर-टुंडला सेक्शन पर भाऊपुर यार्ड के पास यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन मैनेजर ने शाम 4बजकर 20मिनट पर सूचना दी कि गाड़ी संख्या: 15269 (मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस) के दो डिब्बे (इंजन से छठा और सातवां) पटरी से उतर गए हैं।
रेलवे अधिकारी क्या बोले
रेलवे अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 15269मुजफ्फपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन नंबर 4के प्वाइंट नंबर-4पर डिरेल हो गई। इस घटना में गाड़ी के पिछले छोर (गार्ड ब्रेकवान साइड) से 6वां एवं 7वां कोच पटरी से उतर गया। हालांकि, इस गाड़ी के सभी यात्री एवं कर्मचारी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पहुंच चुके हैं।
हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
वहीं, गाड़ी के डिब्बों को पुनः ट्रैक पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर, डाउन लाइन पर निर्बाध रूप से गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है। वहीं रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। प्रयागराज: 0532- 2408128, 2407353, 2408149और कानपुर 0512 - 2323015/3016/3018व टूंडला 7392959712नंबर है। इस नंबर पर आप रेलवे प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply