MAHARASHTRA ACCIDENT: तूफानी हवा और बारिश के चलते 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 29 लोग घायल
Accident: महाराष्ट्र में तूफानी हवा और बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि यहां एक मंदिर की टिन शेड पर अचानक लोगों के ऊपर गिर गई और इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है।हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है।
जानकारी के अनुसार, अकोला जिले में तूफानी हवा और बारिश के चलते बालापुर तहसील के पारस इलाके में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर परिसर के टिन शेड पर नीम का पेड़ गिर गया। इससे शेड धराशायी हो गया। इसके बाद वहां शेड में मौजूद 7लोगों की मौत हो गई जबकि 33लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। कुल 30से 40लोग टीन शेड के नीचे बारिश और आंधी के वक्त मौजूद थे।
वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंची। अकोला जिले की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि घटना के दौरान शेड के नीचे करीब 40लोग मौजूद थे, जिनमें से 36को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 4की मौके पर मौत हो गई थी। बाद में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना में कुछ श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया। फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह घटना दर्दनाक है। मैं उनके प्रति विनम्र सम्मान व्यक्त करता हूं।’ डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ‘कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का समय पर इलाज सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply