Maharashtra Politics:"मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं लेकिन...", डिप्टी सीएम अजित पवार का बड़ा बयान
Ajit Pawar Express His Ambition: चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति किस करवट लेगी किसी को नहीं पता। अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं लेकिन गाड़ी डिप्टी सीएम तक अटक जा रही है।
इसके अलावा अजित पवार ने कहा कि वह महायुति का ही हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी व शिंदे गुट के साथ मिलकर ही लड़ेंगे। अजित पवार ने कहा कि मैंने दिल्ली वालों के साथ बात की है। जेपी नड्डा, अमित शाह और नरेंद्र मोदी या फिर देंवेंद्र फडणवीस के साथ बात हुई है। बाकी किसी से कोई चर्चा नहीं हुई थी। बाकी लोग क्या कह रहे हैं, उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
सीट बंटवारा जल्द होगा: अजित पवार
महायुति में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर हम तीनों (बीजेपी, शिवेसना और अजित पवार की एनसीपी) बैठेंगे। कल भी हम अमित भाई (अमित शाह) के साथ बैठे थे। जल्द ही आपको पता चलेगा कि बीजेपी कितनी सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी कितने सीट पर लड़ना चाहते हैं और हम कितनी सीट पर लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा महायुति नहीं टूटेगा। महायुति की सरकार लाने की हमारी कोशिश है, जिम्मेदारी है और वो हम निभाएंगे।
हम काम करने वाले हैं: अजित पवार
चाचा शरद पवार के खिलाफ जाने के बारे में उन्होंने कहा कि जो भी हुआ है। उसके बारे में हमने सोचना छोड़ चुके हैं। हम आगे का सोचेंगे। पीछे का नहीं सोचेंगे। हम भविष्य बताने वाले नेता नहीं है। हम काम करने वाले लोग हैं। हम काम करना चाहते हैं। महाराष्ट्र को आगे रखना चाहते हैं। अच्छी तरह से महाराष्ट्र का जो भी विकास का काम है, उसके लिए केंद्र का बजट लाने का काम करना चाहते हैं।
Leave a Reply