शारीरिक संबंध के विवाद ने ली जान, पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति को मार डाला
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज 15दिन बाद एक 27वर्षीय महिला ने अपने 53वर्षीय पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस की मानें तो पति अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की जिद कर रहा था। लेकिन तीखे वहस के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति को ही जान से मार डाला। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला सांगली जिले के कुपवाड तहसील में रहने वाले अनिल तानाजी लोखंडे और राधिका बालकृष्ण इंगले का हैं। जिनकी शादी 23मई 2025को हुई थी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात 10जून को अनिल और राधिका के बीच शारीरिक संबंध को लेकर तीखी बहस हुई। अनिल ने अपनी 15दिन की शादी के बाद शारीरिक संबंध बनाने की जिद की, जिससे राधिका नाराज हो गई। इसके बाद रात करीब 12:30बजे जब अनिल सो रहा था, तब राधिका ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उसके सिर और हाथों पर कई बार वार किए। जिस वजह से अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद, राधिका ने अपने एक रिश्तेदार को फोन कर इस अपराध की जानकारी दी। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने राधिका को हिरासत में ले लिया।
इस मामले में पुलिस ने क्या कहा?
सांगली के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपक बंडवालकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंधों को लेकर छिड़ी बहस की वजह से पत्नी से यह खौफनाक कदम उठाया। छानबीन करने के बाद आरोपी राधिका लोखंडे को हिरासत में लिया है और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि राधिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply