महीने के पहले दिन आम जनता को बड़ी राहत, LPG CYLINDER की कीमतों में भारी कटौती
LPG CYLINDER:महीने के पहले दिन की शुरूआत में आम जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है, हालांकि घरेलू गैंस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं।
गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती
दरअसल हर महीने की शुरूआत में देशभर में कुछ चीजों में बदलाव होता है जिसमें गैस सिलेंडर की कीमतें भी शामिल होता है। आज महीने की पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी की गई है जिससे आम जनता की जेब को थोड़ा आराम मिलेगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शिल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है।
इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1680 रुपये हो गए हैं। इससे पहले चार जुलाई 2023 को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली चार रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। बता दें कि पिछले महीने की पहली तारीख यानी एक जुलाई 2023 को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
Leave a Reply