Key Of Success: मेहनत करने बाद भी नहीं हाथ लग रही सफलता? फॉलो करें प्रेमानंद महाराज के ये टिप्स!
Premanand Maharaj Vrindavan: आपने प्रेमानंद महाराज जी को इंटरनेट सोशल मीडिया या रील्स पर देखा और सुना होगा। कथावाचक प्रेमानंद महाराज जी को सुनने के लिए दुनिया भर से लोग वृन्दावन आते हैं। महाराज जी के दुनिया भर में लाखों अनुयायी हैं। लोग अपने जीवन की समस्याओं का उत्तर पाने की आशा में उनके पास आते हैं।ऐसा ही एक सवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने महाराज जी से पूछा था कि महाराज जी मैं जीवन में बहुत मेहनत करता हूं लेकिन मुझे सफलता नहीं मिलती? आइये जानते हैं महाराज जी ने इसका क्या उत्तर दिया?
भक्त ने पूछा प्रेमानंद महाराज जी से सवाल
हाल ही में एक भक्त ने प्रेमानंद महाराजजी से एक सवाल पूछा कि, '‘मैं विद्यार्थी हूं, मैंने नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत की लेकिन नहीं मिली। वहीं, मेरे मित्र ने मेहनत, परिश्रम नहीं किया फिर भी आसानी से नौकरी मिल गई'। इस सवाल पर प्रेमानंद महाराज जी ने बहुत सुंदर तरिके से जवाब दिया था।
प्रेमानंद महाराज जी ने दिया जवाब
प्रेमानंद महाराज जी ने जवाब देते हुए कहा कि हर कोई मेहनत करता है और कोई ये नहीं चहाता है कि मेरा स्तर गिरे या मैं फेल हूं। सब बड़ा बनने के साथ सुखी रहना चाहते हैं। कोई व्यक्ति ऐसा होता है जो मेहनत नहीं कर रहा, वो भी सफल दिखाई दे सकता है। वहीं कम दिमाग वाले भी उच्च पद पर बैठा दिखाई दे सकता है। दूसरी ओर कुछ लोगों को मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है। वहीं विद्यार्थी पढ़ाई करने के बाद असफल हो रहे हैं और व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। इसके पीछे की वजह पूर्व में किए गए पाप हो सकते हैं।
क्या है इसका हल?
धरती पर कई ऐसे लोग हैं जो बुद्धिमान हैं लेकिनखाना पीना उनका सही नहीं है। दुसरी तरफ मंदबुद्धि वाला व्यक्ति के पास अच्छी व्यवस्थाएं हैं और बड़ी कार में चल रहे हैं। इसका कारण पूर्व में किए हुए पुण्य। प्रेमानंद महाराज जी ने कहा ऐसा काम करें जिससे आपके पूर्व विध्वंस हो जाए। ये कार्य सिर्फ भगवान का भजन करना है। कार्य में आ रही बाधाओं को आप भजन के द्वारा हीदूर कर सकते हैं। अब देखना ये होगा कि पूर्व में किए हुए कर्म किस कोटि के हैं और इसके लिए कितने भजन करना होगा यह कोई नहीं जानता है। इस वजह से वर्तमान में धर्मपूर्वक के रास्ते चलें, पाप करने से बचें और भगवान का जाप करते रहें। जिस दिन आपके पूर्व पाप खत्म हो जाएंगे तब आपको सफलता मिल जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply