इंजीनियरिंग में नहीं मिला बेटे को एडमिशन तो पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानें क्या है पूरा मामला
Kerala Suicide Case: केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पथानामथिट्टा के जंगल में एक शख्स ने अपनी जान दे दी। बता दें कि शख्स ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह बेटे का दाखिला इंजीनियरिंग कॉलेज में करवाना चाहता था, लेकिन पैसे की तंगी की वजह से उसका दाखिला नहीं हो पाया। ऐसे में उन्होंने मौत को गले लगना सही समझा और जंगल में फांसी लगा ली। मृतक की पहचान वीटी शिजो के रूप में हुई है। शिजो का शव रविवार की देर शाम पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
बेटे ने की थी अच्छी रैंक हासिल
पुलिस का कहना है कि शिजो के बेटे ने तमिलनाडु के इंजीनियरिंग कॉलेज में अच्छी रैंक हासिल की थी, लेकिन परिवार के पास कॉलेज की फीस देने के लिए पैसे नहीं थे। शिजो पहले से ही आर्थिक तंगी से परेशान था। इसके अलावा बेटे के इतने काबिल होने के बाद भी वह उसकी पढ़ाई के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा था। इस बात से उसके दिल को काफी ठेस पहुंची, जिस वजह से उसने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
पत्नी की सैलरी से थी उम्मीद
वहीं, शिजो की पत्नी 12 साल से सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षिका है। लेकिन उसकी नियुक्ति को अदालत ने इसी साल मंजूरी दी है। जिस वजह से उन्हें उनकी बकाया सैलरी अभी तक नहीं मिल सकीं। ऐसे में शिजो को इस सैलरी से उम्मीद थी कि इसके आने पर परिवार की आर्थिक तंगी दूर होगी और बेटे का दाखिला भी हो जाएगा।
शिजो ने लगाए थे DEO ऑफिस के चक्कर
बता दें कि शिजो इसी पैसे से बेटे का दाखिला करवाने की सोच रहा था, लेकिन उसके सपने पर पानी फिर गया। बता दें कि शिजो की पत्नी को इसी साल फरवरी से वेतन मिलना शुरू हुआ। शिजो ने कई बार डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन अफसर (DEO) के ऑफिस के चक्कर लगाए, लेकिन उसकी पत्नी की 12 साल की बची हुई सैलरी नहीं मिली। ऐसे में हालातों से तंग आकर शिजो ने अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने शिजो के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिवार को सौंप दिया।
Leave a Reply