Jharkhand Accident: देवघर में दर्दनाक हादसा, पुल से नीचे गिरी कार; 5 लोगों की मौत
देवघर: झारखंड के देवघर में सिकटिया बैराज पर एक कार के पुल से गिरगया। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे सूचना मिलते ही पुलिस की टी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के अवसर पर आसनसोल गांव के निवासी एक परिवार अपने घर जाने के लिए बोलेरो गाड़ी से निकले थे। इस दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं ग्रामाणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की गिरफ्त में गाड़ी चालक
वहीं गाड़ी चालक में किसी तरह अपनी जान बचा ली। लेकिन उसको कुछ चोटे भी आई है। फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे रहे। जब तक लोगों को पता चलता और लोगों को बाहर निकाला जाता, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि लवली कुमारी व अन्य लोग शाखो बांसडीह गांव से ही बोलेरो किराए पर लेकर आसनसोल गांव आए थे और यहीं से वापस लौट रहे थे।
Leave a Reply