क्या अनंत सिंह को जेल से बाहर निकालने की हो रही कवायद, पत्नी और बेटे ने सीएम नीतीश से की मुलाकात
Anant Singh: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल में बंद हैं लेकिन उनका परिवार उन्हें जेल से बाहर निकालने की तैयारी में जुटा है। दरअसल अनंत सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक नीलम देवी और दोनों बेटों ने सीएम नीतीश कुमार से भेंट की है। हालांकि कहा ये जा रहा है कि ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी।
विधानसभा चुनाव 2025 जीतने के बाद यह पहला मौका है, जब अनंत सिंह के परिवार ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। बता दें कि अनंत सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हुई दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पटना की बेऊर जेल में बंद है।
क्या जेल से बाहर आएंगे अनंत सिंह
इससे पहले अनंत सिंह की पत्नी और दोनों बेटों ने 27 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी मुलाकात की थी। बता दें कि अनंत सिंह को ललन सिंह का करीबी माना जाता है। ऐसे में ये चर्चाएं होने लगी है कि अनंत सिंह का परिवार उन्हें जेल से बाहर निकालने की कोशिश तेज कर दी है। गौरतलब है कि अनंत सिंह बिहार चुनाव के दौरान हुई दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। उनकी तरफ हाल ही में जमानत दायर की गई थी। एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस जमानत याचिका को खारिज किया था।
लगातार बड़े नेताओं से हो रही मुलाकात
ऐसा कयास लगया जा रहा था कि बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अनंत जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसीलिए ये चर्चा है कि अनंत का परिवार बड़े नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहा है, जिससे उन्हें जेल से बाहर निकाला जा सके। आपको बता दें कि अनंत सिंह मीडिया में भी काफी चर्चा में रहते हैं। वह मोकामा से विधायक हैं लेकिन देशभर में लोग उन्हें छोटे सरकार के नाम से जानते हैं। वह अपने बयानों और हाजिरजवाबी के लिए सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply