टैरिफ वाला दांव ट्रंप को पड़ा भारी, दनादन दिवालिया हो रही अमेरिकी कंपनी; 15 साल का रिकॉर्ड टूटा
American Compamies Goes Bankrupt:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ वाला दांव भारी पड़ गया है। ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिकी टैरिफ अमेरिका के रेवेन्यू में इजाफा होगा। लेकिन तस्वीर इससे बिल्कुल अलग नजर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कंपनियों के दिवालिया होने का मामला 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा महंगाई ने भी स्थिति बिगाड़ दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में अमेरिका में कंपनियों के दिवालिया होने के मामले बढे हैं। जनवरी से नवंबर के बीच 717 कंपनियों ने चैप्टर 7 या चैप्टर 11 के तहत दिवालियापन के लिए आवेदन किया है। यह 2024 के इन 11 महीनों की तुलना में लगभग 14 फीसदी ज्यादा है। जबकि साल 2010 के बाद से सबसे अधिक आंकड़ा है।
कई कंपनियों ने किया आवेदन
आपको बता दें कि चैप्टर 11 को पुनर्गठन भी कहते है, जिसमें कंपनी अदालत द्वारा संचालित प्रक्रिया के तहत अपने कर्जा का पुनर्गठन करती है और परिचालन जारी रखती है। वहीं, चैप्टर 7 के तहत कंपनी बंद हो जाती है और उसकी संपत्तियां बेच दी जाती है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के ऐसे बिजनेसमैन जो सीधे तौर पर आयात पर अधिक निर्भर थे, उन्हें दशकों में सबसे अधिक टैरिफ का सामना करना पड़ा।
ट्रंप के दावे हुए खोखले
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार बदलती नीतियों से इन तमाम सेक्टर्स को बुरी तरह प्रभावित किया है। वहीं, दूसरी ओर ट्रंप लंबे समय से यह दावा करते नजर आ रहे हैं। इससे अमेरिका विनिर्माण क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में मदद मिल रही है। संघीय आंकड़ों को देखें, तो नवंबर में समाप्त हुए एक वर्ष की अवधि में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 70,000 से अधिक नौकरियां खत्म हो गई। ऐसे में ट्रंप के तमाम दावे खोखले नजर आते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply