रूस के कामचटका में भूकंप के झटकों से डोली धरती, 7.8 पर रही तीव्रता; सुनामी की चेतावनी भी जारी

Russia Earthquake: रूस के पूर्वी तट पर स्थित कामचटका प्रायद्वीप में शुक्रवार सुबह जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई और इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की के पास जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के तुरंत बाद अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और ऊंचे इलाकों की ओर जाने की सलाह दी है।
लगातार झटकों से दहशत, पहले भी आ चुके हैं तेज भूकंप
यह इलाका पहले भी भूकंप की चपेट में रहा है। बीते शनिवार को यहां 7.1तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जबकि जुलाई में 8.8तीव्रता के शक्तिशाली झटकों ने पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी का खतरा पैदा कर दिया था। गवर्नर ने बताया कि अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है, लेकिन राहत और बचाव टीमें पूरी तरह सतर्क हैं।
‘रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा है कामचटका
कामचटका प्रायद्वीप पृथ्वी के सबसे संवेदनशील भूगोल वाले इलाकों में से एक है। लगभग 1,200किलोमीटर लंबा यह क्षेत्र 'प्रशांत रिंग ऑफ फायर' का हिस्सा है, जहां टेक्टॉनिक प्लेटों की लगातार हलचल और ज्वालामुखीय गतिविधियां आम हैं। यह इलाका ओखोत्स्क माइक्रोप्लेट, प्रशांत प्लेट और उत्तरी अमेरिकी प्लेट की टकराहट का केंद्र है, जो बार-बार भूकंप का कारण बनती है।
सबडक्शन जोन से बनता है खतरा
कामचटका के दक्षिणी हिस्से में मौजूद कुरिल-कामचटका ट्रेंच एक सक्रिय सबडक्शन जोन है, जहां समुद्र के नीचे प्लेटों के धंसने से भारी दबाव बनता है। यही दबाव बड़े भूकंप और सुनामी की वजह बनता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सुनामी की लहरें जापान, कोरिया, अलास्का और हवाई तक पहुंच सकती हैं। प्रशांत क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply