इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 180 यात्री
नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में बम होने के खबर मिलने से विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में कुल 180 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि यह विमान मदीना से हैदराबाद जा रहा था। तभी एक यात्री ने दावा किया कि उसके पास बम है। क्रू मेंबर्स ने इसकी सूचना पायलट और सुरक्षा एजेंसियों को दी। हालांकि अभी तक विमान से किसी तरह की कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर करीब 11:30बजे विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद CISF और एयरपोर्ट की सुरक्षा टीमों ने विमान को घेर लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) ने विमान की पूरी तरह जांच की, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply