मुंबई में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मेल में मिली थी ह्यूमन बम की धमकी
IndiGo Flight Emergency Landing: मुंबई में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। ये फ्लाइट हैदराबाद से कुवैत जा रही थी और इसी दौरान फ्लाइट में ह्यूमन बम की धमकी मिली। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करा ली। बताया जा रहा है कि ये धमकी ईमेल द्वारा दिया गया था। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में भेज दिया गया है।
फ्लाइट की हुई सुरक्षित लैंडिंग
जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 2 दिसंबर की सुबह इंडिगो की एक फ्लाइट ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुवैत के लिए उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट के उड़ान भरते ही के एयरपोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें विमान में बम होने की धमकी दी गई। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने फ्लाइट को तुरंत मुंबई डायवर्ट कर दिया और इमरजेंसी लैंडिंग करा ली, जहां फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके साथ ही यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
सुरक्षा टीमों ने की जांच
वहीं, इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन पार्क में ले जाया गया, जहां बम डिस्पोजल स्क्वायड, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और अन्य सुरक्षा टीमों ने जांच शुरू कर दी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply