चंडीगढ़ में पैरी की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका, गैंगस्टर ने दी खुली धमकी!
Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में तीन हमलावरों ने कार सवार युवक इंदरप्रीत सिंह पैरी को गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई और हरी बॉक्सर ने ली है। साथ गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की गई है। जिसमें कहा गया है कि मैं (आरज़ू बिश्नोई), (हरी बॉक्सर), (शुभम लोंकर), (हरमन संधू) आज से नई जंग की शुरुआत कर चुके हैं। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि मृतक के लॉरेंस से गोल्डी बरार और रोहित गोदरा तक सबका लिक है।
सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग ने एक पोस्ट कर कहा कि पैरी हमारे ग्रुप का गद्दार था। वो गोल्डी या रोहित से फोन करवाकर सभी क्लबों से रगदारी की मांग करता था। इसी वजह से उसकी हत्या की गई। शुरुआत भी उसी ने की थी , पहले हमारे हरी भाई पर हमले की कोशिश की और बाद में सिप्पा भाई की हत्या करवाई। आज से हमारी सभी टीमों को चेतावनी है जो भी इनका साथ देगा, चाहे छोटा काम हो या बड़ा, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। सबको मारा जाएगा और सुन लो क्लब वाले जो भी। जो भी इन्हें पैसा देता है, हम उससे कोई पूछताछ नहीं करेंगे। सिर्फ फोन लगाना है। हम सब तक पहुंच जाएंगे और मारेंगे। चाहे वह किसी भी जेल में क्यों न हो, हम वहां भी पहुंच जाएंगा। चाहे जितना समय लगे।
गोल्डी बराड़ का ऑडियो
बिश्नोई गैंग की पोस्ट के बाद गोल्डी बराड़ का भी एक ऑडिओ आया है। हम इस ऑडियो की अधिकारिक पुष्टि नहीं करते है। इस ऑडियो में बताया जा रहा है कि पैरी की हत्या कैसे की गई। ऑडियो के मुताबिक आज पैसे लेने की बात कही गई है। लेकिन यह बातें कोई नहीं बताएगा कि लॉरेंस ने फ़ोन कर पैरी को शादी की बधाई दी। फिर पर्सनल बात करने की बात कहकर सेक्टर 26 आने को कहा है। वहां कोई भाई मिलेगा उसके फ़ोन से बात करना सेफ है। जब पैरी बात करने पहुंचा तो उसकी हत्या करवा दी। सौ कमियां पैरी में निकाल देंगे लेकिन कई अनगिनत रातें पैरी के घर काटी है लॉरेंस ने।
अपनी उल्टी गिनती शुरू कर ले ऑडिओ में कहा कि आज यारी झूठी पड़ गई, लॉरेंस यारी के नाम पर तो गद्दार था ही दुश्मनी के नाम पर भी हो गया। पैरी के ज़रिए संदेश लॉरेंस भेजवाता था। राज़ीनामे के लिए लॉरेंस तुझे अब दुनिया की कोई शक्ति बचा नहीं सकती। बजरंग बली की झूठी कसमें तो खाता ही था। आज उसे भी मार दिया जिसके घर की रोटी खाई है। अब तेरा अंत शुरू है। अपनी उल्टी गिनती शुरू कर ले और अब एक बात और सुन ले लॉरेंस तेरी तरह हम बेकसूर को नहीं मारेंगे।
अपनी उल्टी गिनती शुरू कर ले- गोल्डी
ऑडिओ में कहा गया कि जब मारेंगे तो कसूरवार ही मारेंगे। सीपा जिसको तुमने डॉन बना रखा था और दुबई में मीटिंग करवाते थे। उसको वहीं मारा जहां तुम सेफ मानते थे। अगर हमने सीपा मारा तो उसके हज़ार कारण थे। लेकिन कसूरवार को मारेंगे। सीपा पुलिस का मुखबिर था और ग्रुप के नाम पर पैसे खाता भी था और ठगी भी करता था। सीपा ने करोड़ों रुपये अंदर किया था।
जब तेरे से दोस्ती थी तब भी हम तुझे बोलते थे कि यह ऐसे ही लोग हैं। सीपा काम में टांग अड़ा रहा था। पैरी का कोई एक भी कसूर गिनवा देना। पैरी की एक ही गलती थी लॉरेंस कि उसने तुझे दोस्त समझा। कुछ दिन पहले उसकी शादी हुई। अपने परिवार के साथ घर बैठा था। जिस दिन सीपा की हत्या हुई। उस दिन पैरी की शादी हो रही थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply