Ram Mandir: रामलला को आज कराया जाएगा 114 कलशों के जल से स्नान, जानें प्राण प्रतिष्ठा से पहले के विधान
Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।भगवान श्री राम के अभिषेक समारोह में अब सिर्फ एक दिन बचा है। इससे पहले राम मंदिर में विशेष अनुष्ठान चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भगवान राम की मूर्ति को 114 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा। इसके साथ ही आज रामलला के मंडप का पूजन भी किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट किया, 'कल रविवार को स्थापित देवताओं की दैनिक पूजा, हवन, पारायण आदि, सुबह माधवाधिवास, 114 कलश के विभिन्न औषधीय जल से मूर्ति का स्नान, महापूजा, उत्सव, प्रसाद,मूर्ति, शयनकक्ष का चक्कर लगाती हुई। तत्लान्या, महान्यास आदिन्य, शांति-पौष्टिक-अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, संध्या पूजा और आरती होगी।
चीनी और फलों से किया जाएगा भगवान राम का पूजन
शनिवार को राम मंदिर में भगवान राम के अभिषेक से पहले वैदिक अनुष्ठानों के पांचवें दिन चीनी और फलों के साथ दैनिक पूजा और हवन किया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, "20 जनवरी 2024 को दैनिक पूजा, हवन आदि हुआ। चीनी और फलों से अनुष्ठान भी किया गया।" मंदिर के प्रांगण में 81 कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी। शाम की पूजा और आरती भी हुई।”
राम मंदिर अभिषेक तिथि
22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से पुष्टि की गई है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इससे पता चलता है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को कितने बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी की जा रही है। कई राज्य सरकारों ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। साथ ही देशभर में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को इस मौके पर आधे दिन की छुट्टी दी जाएगी।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समय
रामलला प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र समारोह आगामी सोमवार को होना है। इस दिन राम मंदिर के अंदर रामलला का अभिषेक दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे के बीच होगा। कहा जा रहा है कि इस पवित्र क्षण के दौरान मूर्ति को दिव्य ऊर्जा प्राप्त होगी, जो मंदिर को आध्यात्मिक महत्व और पवित्रता से भर देगी। देशभर के श्रद्धालु इस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Leave a Reply