Ram Mandir:तंबू में नहीं...ठाठ से गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, अस्थाई मंदिर में आज से बंद हुए दर्शन
Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। लेकिन श्री राम जन्मभूमि पर बने अस्थायी मंदिर से रामलला की मूर्ति को कल रात ही नए मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। हालांकि, आज से ही अस्थाई मंदिर में भक्तों का दर्शन बंद कर दिया गया है। लेकिन अभी भी अस्थाई मंदिर में रामलला की पूजा-अर्चना जारी है।रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने बताया कि कल रात इन मूर्तियों को नये मंदिर के गर्भगृह में ले जाया जायेगा। फिलहाल अस्थाई मंदिर में चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न बाल रूप में मौजूद हैं।
नए मंदिर में पुरानी मूर्ति की पूजा होगी, नई मूर्ति के दर्शन होंगे
रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने बताया कि ये राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की वही मूर्तियां हैं जो रामजन्मभूमि में बने अस्थायी मंदिर के अंदर तंबू में थीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2020 में उन्हें एक अस्थायी मंदिर में स्थापित किया।ये अष्टधातु की मूर्तियां हैं और इनमें भगवान एक बच्चे के रूप में बैठे हुए हैं। सत्येन्द्र दास का कहना है कि नये मंदिर के गर्भगृह में यह मूर्ति चल-फिर सकेगी और प्राण प्रतिष्ठा की मूर्ति अचल होगी। चल प्रतिमा की पूजा होगी और अचल प्रतिमा के दर्शन होंगे। सत्येन्द्र दास ने बताया कि प्रतिष्ठा से पहले पूजा-अर्चना की जायेगी। फिर भगवान की आंखों से पट्टी खुल जाएगी। इसके बाद उन्हें शीशा दिखाया जाएगा और उनकी आंखों में काजल लगाया जाएगा।
गर्भगृह में जाने से पहले PMसरयू में स्नान करेंगे
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल का कहना है कि मौसम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात तक अयोध्या आ सकते हैं। 22 जनवरी को 8000 लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। कामेश्वर चौपाल ने बताया कि अभिषेक से पहले PMमोदी सरयू नदी में स्नान करेंगे। 22 जनवरी को जब PMगर्भगृह में जाएंगे तो स्नान करेंगे।
Leave a Reply