'संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है...', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 117वें संबोधन में संविधान और महाकुंभ को लेकर कई बातें कही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को देश में संविधान को लागू हुए 75 साल होने जा रहे हैं। जो हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है वह समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है और हमारा मार्गदर्शक है।
संविधान से जुड़ा वेबसाइट लॉन्च
पीएम मोदी ने कहा 'देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप वेबसाइट पर अलग-अलग भाषाओं में संविधान को पढ़ सकते है। इसके साथ संविधान से जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं।' पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया वे इस वेबसाइट को जरूर देखें और इसका हिस्सा बनें।
महाकुंभ की तैयारियों पर बोले पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महाकुंभ की तैयारियों का भी जिक्र किया। बता दें, पीएम मोदी बीते दिनों प्रयागराज दौरे पर गए थे। उन्होंने कहा 'महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, बल्कि इसकी विशेषता विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ जुटते हैं। लाखों संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है।'
पीएम मोदी ने आगे कहा 'कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है। कोई बड़ा छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।' पीएम मोदी ने बताया कि पहली बार कुंभ के आयोजन में AI cahtbot का प्रयोग होगा। AI cahtbot के माद्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे। यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी मदद करेगा।
'बस्तर ओलंपिक से नई क्रांति जन्म ले रही'
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा 'बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ। पहली बार बस्तर ओलंपिक से वहां एक नई क्रांति जन्म ले रही है। पहली बार में ही बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा है।'
Leave a Reply