सरकार ने खारिज की अमेरिका से महंगे दाम पर MQ-9B ड्रोन खरीदने की बात, बोला - भ्रामक खबरों पर ना दे ध्यान
MQ-9BDrone: PM मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान MQ-9B ड्रोन की खरीद की डील फाइनल हो गई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सरकार ने ये MQ-9B ड्रोन डील महंगी कीमत पर की है। हालांकि, अब सरकार ने इन खबरों को गलत बताया है और बताया है कि MQ-9B ड्रोन की कीमतें अभी तय नहीं की गई हैं। सरकार ने कहा कि ऐसी खबरें फैलाकर MQ-9B ड्रोन अधिग्रहण डील नहीं होने देने की कोशिश की जा रही है।
रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 31 MQ-9Bड्रोन्स खरीदने के सौदे को मंजूरी दी थी। इस सौदे के तहत 16 हवा में नजर रखने वाले MQ-9 ड्रोन्स और 15 समुद्र में नजर रखने वाले MQ-9 ड्रोन्स खरीदे जाने हैं। तीनों सेनाओं के लिए इन ड्रोन्स की खरीददारी की जाएगी। इस सौदे की अमेरिकी सरकार ने अनुमानित कीमत 3,072 मिलियन USडॉलर बताई है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी सरकार से पॉलिसी को मंजूरी के बाद ड्रोन्स की कीमतों में मोलभाव किया जाएगा।
महंगे दाम पर ड्रोन्स खरीदने की रिपोर्ट्स को नकारा
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह देखा जाएगा कि जनरल एटोमिक्स ने अन्य देशों को किस कीमत पर MQ-9Bड्रोन्स बेचे हैं। उसके बाद कीमत को लेकर मोलभाव किया जाएगा। बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें चल रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने महंगे दाम पर MQ-9B ड्रोन्स की डील की है। अब सरकार ने इससे इनकार कर दिया है और इन रिपोर्ट्स को भ्रामक बताया है। सरकार ने लोगों से भ्रामक खबरों को बढ़ावा ना देने की अपील की है और कहा है कि इससे हमारे सुरक्षा बलों के मनोबल पर गलत असर पड़ेगा।
बेहद खास हैं MQ-9Bप्रीडेटर ड्रोन
MQ-9Bरीपर या प्रीडेटर ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये ड्रोन 40 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर करीब 40 घंटे तक उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन सर्विलांस और हमले के लिहाज से बेहतरीन है और हवा से जमीन पर सटीक हमले करने में सक्षम हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply