Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में छठे आरोपी महेश कुमावत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार
Parliament Security Breach:संसद सुरक्षा चूक मामले में छठे आरोपी महेश कुमावत को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वह भी पूरी साजिश का हिस्सा था। महेश कुमावत ही ललित झा को लेकर कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन सरेंडर करने के लिए पहुंचा था।
महेश कुमावत ललित झा के करीबी हैं
पुलिस की जांच में पता चला है कि इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड ललित झा की मदद एक अन्य शख्स ने की थी। वह कोई और नहीं बल्कि महेश कुमावत हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए युवाओं को बरगला रहा था और उनके दिमाग की धुलाई कर रहा था। पुलिस अधिकारी अब उसके अकाउंट को डिकोड करने में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक, महेश क्रांतिकारियों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सरकार विरोधी वीडियो के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश करता था।
पुलिस उसे हिरासत में लेकर कर रही हैपूछताछ
इसके अलावा जब ललित इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था तो भी महेश ने उसकी मदद की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह इस पूरी घटना में न सिर्फ आरोपियों को रसद मुहैया करा रहा था बल्कि इस ग्रुप और साजिश में भी उसकी अहम भूमिका थी। अब पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और माना जा रहा है कि स्पेशल सेल उसे गिरफ्तार भी कर सकती है।
स्पेशल सेल BJPसांसद का भी बयान दर्ज करेगी
इस मामले में स्पेशल सेल भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा से भी पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल अगले हफ्ते सांसद के घर जाकर उनका बयान दर्ज कर सकती है। प्रताप फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक के मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के हवाले से आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन लोकसभा पहुंचे थे और दर्शक दीर्घा से नीचे सांसदों के बैठने की जगह पर कूद गए थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply