I.N.D.I.A Alliance: CM नीतीश जल्द बन सकते हैं विपक्षी गठबंधन के संयोजक, कांग्रेस ने प्रमुख दलों के नेताओं से की बात!
I.N.D.I.A Alliance: 'इंडिया' अलायंस की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी सामने आई थी, इसके साथ ही नीतीश कुमार के तेवर भी बदलते नजर आ रहे हैं। वहीं खबरों के मुताबिक, नीतीश कुमार और कांग्रेस समेत 'भारत' गठबंधन के बड़े नेता कल यानी 3 दिसंबर को जूम ऐप पर बात करेंगे। 'भारत' गठबंधन में नीतीश की अहम भूमिका को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उन्हें संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं।
हालांकि, नीतीश के बेहद करीबी और राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से कहा कि संयोजक पद के लिए अंतिम फैसला नीतीश कुमार ही लेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता होंगे शामिल
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस ने नीतीश की अहम भूमिका को लेकर राजद नेता तेजस्वी और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव से भी सहमति ले ली है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी बातचीत हुई है। दक्षिण भारतीय पार्टियों और वामपंथी पार्टियों के नेताओं से भी बातचीत हुई है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े कांग्रेस नेता जूम ऐप पर रहेंगे। 'इंडिया' गठबंधन के प्रमुख दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हो सकते हैं। नीतीश का रवैया बदल गया है।
आपको बता दें कि सीएम नीतीश एक्शन के मूड में हैं। हाल ही में ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद नीतीश कुमार एक बार फिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये हैं। नीतीश के बदले हुए रुख को देखते हुए कहा जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 से 40 मिनट तक बातचीत हुई। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम नीतीश से फोन पर बात की। वहीं, इन सबको देखते हुए कांग्रेस सीएम नीतीश को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply