नोएडा एक्सप्रेसवे पर इन वाहनों पर लगा प्रतिबंध, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Traffic Advisory: बढ़ते ट्रैफिक से निपटने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सुबह 7बजे से रात 10बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वर्तमान में सुबह 11बजे से शाम 5बजे तक एक्सप्रेस-वे से भारी वाहनों का आवागमन होता है।
आपको बता दें कि,एक एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस उपायुक्त (DCP) यातायात अनिल कुमार यादव ने कहा कि शुक्रवार से दिन के दौरान भारी वाहनों को एक्सप्रेसवे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडवाइजरी के मुताबिक भारी वाहनों को सर्विस लेन लेने की इजाजत होगी। साथ ही योजना को पूरी तरह से लागू करने से पहले व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया जाएगा।
एक्सप्रेसवे पर किन वाहनों प्रवेश की है अनुमति
हालांकि, आवश्यक वस्तुएं जैसे फल, सब्जियां, दूध, दवा और ईंधन आदि ले जाने वाले वाहनों को चलने की अनुमति होगी। ट्रैफिक पुलिस को रूट पर तैनात किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यादव ने कहा कि मार्ग में तीन स्थानों पर अंडरपास व री-सरफेसिंग का काम चल रहा है, जिससे ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है, इसलिए यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
Leave a Reply