INDIA गठबंधन की बैठक... मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग पर चर्चा, सीईसी को पद से हटाने की कोशिश
चुनाव आयोग पर किया हमला
बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को चुनाव आयोग के संवाददाता सम्मेलन के बाद आरोप लगाया कि आयोग पहले छुपकर वोट की चोरी कर रहा था, लेकिन अब विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर यह सरेआम हो रहा है। उन्होंने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान औरंगाबाद के रमेश चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वह न तो पीएम नरेंद्र मोदी से डरते हैं और न ही चुनाव आयोग से।
राहुल गांधी ने लगाया आरोप
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि साल 2023 में कानून में बदलाव करके मुख्य निर्वाचन आयुक्त और चुनाव आयुक्तों को कानूनी कार्रवाई के दायरे से मुक्त किया गया, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नहीं चाहते कि वोट चोरी के कारण चुनाव आयोग पर किसी तरह की कार्रवाई हो।
आयोग ने रखी अपनी बात
चुनाव आयोग ने कहा कि यह बात समझ से बाहर है कि इस यात्रा से उनका क्या लाभ होगा और प्रदेश को क्या फायदा होगा। आयोग ने आगे कहा कि हम लोग भी तय कर रहे हैं की हर नागरिक को वोट दें का अधिकार मिले और देश का जो नागरिक नहीं है मृतक है उसका नाम तो कटना ही चाहिए। यही मांग विपक्ष की भी थी।
Leave a Reply