WEATHER UPDATE: सुहावने मौसम के साथ मई महीने की हुई शुरुआत, दिल्ली, हरियाणा समेत इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
WEATHER FORECAST: मई महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई है,हालांकि पिछले 1हफ्ते से बारिश की वजह से मौसम शुष्क ही बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 1मई को राजधानी में अधिकतम तापमान 28डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। साथ ही 25-35किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का आसार है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने की संभावना है।
वहीं उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक 3500मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने कई इलाकों में बारिश के चलते 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग ने बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,ओडिशा में भी बारिश की संभावना जताई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply