'पाकिस्तान हमें छोड़ दे तो हम भूलने में देर नहीं करेंगे', शशि थरूर का अमेरिका में दो टूक जवाब

Shashi Tharoor Statement: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा संदेश दिया। न्यूयॉर्क में 9/11मेमोरियल के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान थरूर ने कहा 'पाकिस्तान हमें छोड़े तो हम उन्हें भूलने में नहीं हिचकेंगे। हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और अपने लोगों को 21वीं सदी की प्रगति की ओर ले जाने के लिए शांति चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान की सोच अलग है।'
न्यूयॉर्क में बोले शशि थरूर
बता दें, शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय संसद का एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा पर है। इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य वैश्विक मंच पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करना है। साथ ही, भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को स्पष्ट करना है।
शशि थरूर ने न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा 'हमने शांति का हाथ बढ़ाया, लेकिन बदले में हमें आतंकी हमले मिले। 2015में पठानकोट एयरबेस पर हमला हुआ, जब हमारे प्रधानमंत्री ने कुछ हफ्ते पहले ही पाकिस्तान का दौरा किया था। हमने जांच के लिए सहयोग की पेशकश की, लेकिन पाकिस्तान ने इनकार कर दिया।” उन्होंने मुंबई हमले (2008), उरी (2016) और पुलवामा (2019) जैसे हमलों का जिक्र करते हुए बताया कि पाकिस्तान ने बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा दिया है।
भारत की नई नीति पर क्या बोले शशि थरूर?
शशि थरूर ने भारत की नई आतंकवाद विरोधी नीति पर जोर देते हुए कहा कि अब भारत आतंकवाद को चुपचाप नहीं सहेगा। उन्होंने कहा 'हमने डोजियर दिए, कूटनीति अपनाई, लेकिन अब केवल कागजी कार्रवाई या संयुक्त राष्ट्र की सूची से काम नहीं चलेगा। आतंकियों और उनके समर्थकों को जवाबदेह ठहराना होगा।' उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तुलना अमेरिका के ‘ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर’ से की, जिसमें ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया था।
थरूर ने बताया कि जिस तरह अमेरिका ने 9/11के बाद आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, उसी तरह भारत भी अब सक्रिय कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का दावा कि उसे ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी की जानकारी नहीं थी, लेकिन यह पूरी तरह झूठा साबित हुआ, क्योंकि वह उनकी सैन्य छावनी के पास छिपा था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply