‘ये 8-8 किलो कड़ाई खाते है...,’ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पूर्व कप्तान वसीम अकरम की लताई
Sports News: पाकिस्तान का इस बार वर्ल्ड कप में एंट्री लेना काफी मुश्किलें लग रहा है क्योंकि पाकिस्तान ने अब तक 5 मैच खेले है जिसम से तीन मे हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले पाकिस्तान ने भारत से हार का सामना करना पड़ा। फिर ऑस्ट्रेलिया और अब अफगानिस्तान से हार गए है। सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान खिलाड़ियों के जश्न मनाने की कई वीडियो सामने आ रही है। उधर पाकिस्तान के खिलाड़ियों की अब निंदा हो रही है। पाक के पूर्व कप्तान ने खिलाड़ियों को काफी लताड़ा है।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पूर्व कप्तान की लताड़
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने बाबर आज़म की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने गई टीम पर नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हम 3 हफ्ते से शो पर चीख-चीख कर रहे है कि पिछले 2 साल में उनका फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। अब मैं लड़कों के अलग-अलग नाम लूं।
8-8 किलो कड़ाई खाते है ये खिलाड़ी
उन्होंने कहा कि उनके इतने-इतने मुंह हुए है। ऐसा लगता है कि ये 8-8 किलो कड़ाई खाते है। निहारी खाते है। इनका कोई टेस्ट भी तो होना चाहिए। ये लोग प्रोफेशनली खेल रहे है, उसके लिए आपको पैसे मिल रहे है। आप अपने देश को रिप्रेज़ेंट कर रहे है। फील्डिंग आपके फिटनेस पर डिपेंड करती है और हम वहीं लैक कर रहे है।
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से पाकिस्तान अपनी खराब फील्डिंग को लेकर जाने जाते है। लेकिन बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते थे। हालांकि इस बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने गेंदबाजी अच्छी नहीं है और ना ही बल्लेबाजी अच्छी रही। खराब फील्डिंग के कारण अफगानिस्तान ने उठा लिया और वनडे फॉर्मेंट में पहली बार हारा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply