HARYANA NEWS: एक बार फिर कांग्रेस पर बरसे अभय चौटाला, हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप
HARYANA NEWS: हरियाणा के यमुनानगर में इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी दत्ता के निवास स्थान पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला नेपहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस, बीजेपी की बी टीम है। इसी के चलते भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 30सिटिंग विधायकों को टिकट दिया, जिनका सर्वे में स्पष्ट हो चुका था कि वह चुनाव हारेंगे,लेकिन बीजेपी के दबाव में और ईडी के छापेमारी के डर से हुड्डा ने उन्हें टिकट दिया, जिससे भाजपा की सरकार बनी।
अभय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि वोट चोरी अगर होती तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव कैसे जीतते। उन्होंने कहा कि वैसे बिहार और उत्तर प्रदेश में किसी समय एक-एक जगह दो-दो सौ वोट बना करती थी। लेकिन यह सब देखना चुनाव आयोग का काम है। चुनाव आयोग को ऐसी जांच करनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
25 सितंबरको होगी विशाल रैली
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को रोहतक में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर विशाल रैली होगी, जिसमें पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे, क्योंकि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, इसको लेकर वह प्रदेश के सभी 90 हलकों में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उन्हें रैली में पहुंचने का न्योता दे रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply