दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा-चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल, कहा- सत्ता में बने रहने के लिए अपना रहे हैं हर तरह के हथकंडे
Haryana News: हरियाणा के शाहाबाद में विधायक रामकरण काला के द्वारा गोगा मेडी पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे। यहां पर उनके साथ अम्बाला सिटी से विधायक निर्मल मोहड़ा,पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, जिला अध्यक्ष मेवा सिंह और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विधायक रामकरण जी गोगा जहांगीर के भक्त हैं और यह 45 दिन से उपवास रख रहे हैं और गोगा नवमी के अवसर पर यह हर वर्ष कार्यक्रम करते हैं। इसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में बने रहने के लिए हर तरह की व्यवस्थाओं का इस्तेमाल किया है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही प्रेस वार्ता कर कई तथ्य उजागर कर चुके हैं, जिससे साफ हुआ है कि चुनाव आयोग अपनी निष्पक्ष भूमिका निभाने में असफल रहा और भाजपा की सहायक भूमिका में आ गया है।सांसद ने कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य सत्ता हासिल करना है। इसके लिए वह साम, दाम, दंड, भेद और हर प्रकार के यंत्र-मंत्र-तंत्र का प्रयोग कर रही है। उन्होंने नायब सिंह सैनी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सारी व्यवस्थाओं का इंतजाम किए बैठी है। यही कारण है कि लोग अब चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
10साल प्रदेश में शांति रही- दीपेंद्र हुड्डा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भिवानी के चर्चित मनीषा मर्डर केस को लेकर कहा कि यह बेहद घिनौनी वारदात है। आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि समाज में सख्त संदेश जाए। उन्होंने कहा कि भाषण बड़े-बड़े देते हैं लेकिन काम नहीं होते क्योंकि उनके ऊपर आदेश देने वाले कोई और लोग हैं जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आई थी और हुड्डा मुख्यमंत्री बने थे तब हमने प्रदेश से अपराध को खत्म कर दिया था और 10साल प्रदेश में शांति रही।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply