Haryana Weather: भीषण गर्मी से मिली राहत, हरियाणा में हुई झमाझम बारिश

Haryana Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। अचानक हुए झमाझम बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और इसी के साथ प्री मॉनसून की एंट्री हो गई है। मौसम सुहावना होने की वजह से तापमान भी गिर गया।हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 14 और आसपास के इलाके जैसे इफ्को चौक पर हल्कि बारिश हुई।
वहीं दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हीटवेव का दौर अब खत्म हो चुका है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में 24 जून से लेकर के 30 जून तक गरज-चमक के साथ साथ हल्की बारिश होगी। इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और तापमान भी गिरेगा।
बनी रहेगी उमस
लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाव ने ये भी कहा कि दिल्ली में जब तक मॉनसून की एंट्री नहीं होती, तब तक उमस बनी रहेगी। IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
पहले ही की थी भविष्यवाणी
वहीं इससे पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की थी और कहा था कि सोमवार के दिन बादल छाएं रह सकते हैं। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा भी चल सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 39 और 30 डिग्री तक रेस सकेगा,जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया। वहीं मौसम साफ होने के कारण प्रदूषण स्तर में भी गिरावट आई है। हवा में मौजूद दूषित कणों में बी कमी देखी गई है। केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि रविवार को दिल्ली का एवरे एयर क्वालिटी सूचकांक 148 अंक रहा था। हवा का ये लेवल मध्यम श्रेणी में आता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply