HARYANA NEWS: बीजेपी और जेजेपी में भ्रष्टाचार करने की प्रतिस्पर्धा है-दीपेंद्र सिंह हुड्डा
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के ककरोई रोड पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक कार्यक्रम में शिरकत की। पहलवानों को लेकर दीपेंद्र ने कहा केंद्र सरकार का राजधर्म होना चाहिए था कि बेटियों को न्याय दिलाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है। हरियाणा 9 साल में प्रदेश बेरोजगारी, अपराध में नंबर वन है। हरियाणा में गठबंधन की सरकार लगातार घोटाले कर रही है और एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं।
बीजेपी और जेजेपी में भ्रष्टाचार करने की प्रतिस्पर्धा है। प्रदेश को लूटने में दोनों पार्टियां एकमत में है। जहां एक पार्टी का रिकॉर्ड दूसरी पार्टी तोड़ देती है।दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कांग्रेस पार्टी एकजुट है और कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में एक परिवर्तन की लहर चल रही है।सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा की अमित शाह सिरसा में अगर आए हैं तो जनता को यह बताकर जाएं कि बीजेपी के 9 साल में हरियाणा को केंद्र से एक भी प्रोजेक्ट क्यों नहीं मिला। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की तरफ से हरियाणा में न थर्मल,विश्वविद्यालय, रेल कोच और ना ही एयरपोर्ट मिला है।
दीपेंद्र सिंह ने कहा कि अमित शाह जवाब दें कि हरियाणा 9 साल में प्रदेश बेरोजगारी, अपराध में नंबर वन है।हरियाणा में गठबंधन की सरकार लगातार घोटाले कर रही है और एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के बुजुर्गों के साथ 5100रु की पेंशन का समझौता हुआ था, लेकिन अभी तक के बुजुर्गों को 5100 पेंशन नहीं मिली है और बुजुर्गों के साथ विश्वासघात किया गया है।
दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों को लेकर कहा कि हमारा पहले दिन से एक ही स्टैंड रहा है की बेटियों को न्याय मिलना चाहिए। और केंद्र सरकार का राजधर्म यह होना चाहिए था कि बेटियों को न्याय दिलवाना चाहिए था और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बीजेपी सांसद को बचा रही है। वहीं एफआईआर को भी प्रभावित करने के आरोप में लगातार लगते रहे हैं। केंद्र सरकार का राजधर्म होना चाहिए था कि बेटियों को न्याय दिलाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है।
वहीं उन्होंने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार की परफॉर्मेंस ऐसी रही है कि सरकार ने हर किसी के साथ विश्वासघात किया है। कर्मचारियों,किसानों,बुजुर्गों सफाई कर्मचारियों का अपमान करने का काम किया है। हरियाणा प्रदेश के नौजवानों को सबसे ज्यादा बेरोजगारी देने का काम सरकार ने किया। बीजेपी और जेजेपी में भ्रष्टाचार करने की प्रतिस्पर्धा है। प्रदेश को लूटने में दोनों पार्टियां एकमत में है। जहां एक पार्टी का रिकॉर्ड दूसरी पार्टी तोड़ देती है। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी की लड़ाई है और इससे हरियाणा का काफी बड़ा नुकसान भी हुआ है।
वहीं कुमारी शैलजा के बयान दलित और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस से दूर हो रहा है इसको लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कांग्रेस पार्टी एकजुट है और कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में एक परिवर्तन की लहर चल रही है और कांग्रेस पार्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ हरियाणा प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply