HARYANA NEWS: रेवाड़ी में शराब पार्टी में कहासुनी के बाद युवक की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Rewari Murder: हरियाणा के रेवाड़ी में शराब पार्टी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली कहासुनी में एक युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना के मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
रेवाड़ी की कसोला थाना पुलिस ने युवक पर हमला कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बोलनी निवासी राजेश अपने साथियों के साथ शराब पार्टी में शामिल था। इस दौरान राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जांच में पुलिस
पुलिस जांच में सामने आया कि यह पार्टी आरोपी देवेंद्र उर्फ भूरिया (निवासी बोलनी) की शादी के उपलक्ष्य में रखी गई थी। इसी दौरान आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हमले में राजेश की जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में अन्य दो युवकों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply