HARYANA NEWS: हज यात्रा के लिए जारी की गई एडवाइजरी, जानें क्या है नई गाइडलाइन
चण्डीगढ़: हज कमेटी मुम्बई द्वारा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु फरवरी 2024से पहले सप्ताह में दिल्ली में दो दिन का प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। ट्रेनिंग के लिए आवेदक को 15जनवरी,2024तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वैबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर निर्धारित दस्तावेज अपलोड करने के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
हरियाणा राज्य हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भट्टी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण कैंप के लिए ऐसे व्यक्तियों के नाम मांगे गए हैं जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में हज किया हो और उन्हें अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, हिन्दी व स्थानीय भाषा के साथ-साथ कम्प्यूटर का ज्ञान भी हो।
प्रशिक्षकों का चयन वरीयता के आधार पर किया जाएगा तथा हज सहायक, सहायक हज अधिकारी, मेडिकल अधिकारी, पैरा मेडिकल स्टाफ व खादीम-उल-हुज्जाज के तौर पर पिछले वर्षों से सऊदी अरबिया जा चुके कर्मचारी जो हज रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी रखते हों, इस प्रशिक्षण के लिए योग्य होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि हज कमेटी मुम्बई द्वारा ट्रेंड प्रशिक्षक हरियाणा राज्य से आने वाले चयनित हाजियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण देंगे।
ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे
उन्होंने बताया कि आवेदक को ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 22जनवरी,2024तक हरियाणा राज्य हज कमेटी, सी-3, प्रथम तल, एचएसवीपी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-6, पंचकूला के कार्यालय में भेजनी होगी। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply