4 महीने तक भतीजी सहती रही चाचा की दरिंदगी, सेफ सिटी टीम के जागरूक करने पर परिजनों को बताई आपबीती
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सुभाष मंडी चौकी क्षेत्र की एक कालोनी से एक रिश्तों को शर्मसार कर देना वाला मामला सामने आया है, जहां एक 11वर्षीय नाबालिग के साथ उसका चाचा पिछले चार से पांच महा से दरिंदगी कर रहा था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता। मासूम भी डर के चलते चुपचाप हैवान चाचा की दरिंदगी सहती रही। वहीं कुछ दिन पहले जब मासूम के स्कूल में पुलिस की सेफ सिटी टीम महिला व नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक करने पहुंची तो मासूम ने हिम्मत जुटाई और परिजनों को आपबीती बताई।
मासूम ने बताया कि उसका चाचा उसे उसके साथ पिछले चार-पांच महा से घर पर अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी करता है और किसी को बताने पर स्कूल से लौटते समय चाकू से हत्या कर नहर में फेंक देने की धमकी देता है। चाचा की स्कूल से लौटते समय मार देने की धमकी से डरते हुए मासूम ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया और मां के पूछने पर छुट्टी होने की बात कहकर बात टाल देती। एक दिन पड़ोस के बच्चों को स्कूल जाते देख मां ने स्कूल जाकर अध्यापकों से छुट्टी के बारे में पूछा तो अध्यापकों ने बेटी के ही स्कूल न आने की बात कही।
अगले दिन मां ने मासूम को स्कूल के भेजा तो वहां सेफ सिटी की टीम ने महिला अपराधों व गुड टच व बेड टच के बारे में बताया। इस पर जागरूक होने के साथ मासूम और सहम गई। मासूम को सहमा देखकर मां ने जोर देकर पूछने पर सारी आपबीती बताई, जिसे सुनकर दिव्यांग मां की रूह कांप उठी। मां ने अपने पति को साथ लेकर महिला थाने में अपने देवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाए की उसका देवर उसकी मासूम बेटी के साथ कई माह से दरिंदगी कर रहा है। मामला दर्ज करवाने पर रिश्तेदारों ने परिजनों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और कहीं भी काम न मिलने की बात कही।
चाचा को गिरफ्तार करने की मांग
पुलिस की कार्रवाई से ना खुश परिजन बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जाताते हुए पुलिस अधीक्षक से आरोपी चाचा को गिरफ्तार करने की मांग कही। वहीं मासूम की मां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी को थाने बुलाकर दो दिन तक पूछताछ की व बाद में छोड़ दिया। इसके बाद चाचा ने मां को धमकाते गलत कार्य करने का प्रयास किया व मामा वापस लेने की धमकी दी।
मां ने चाचा पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे शक है कि आरोपी उनकी मासूम बेटी के साथ तब से यह दरिंदगी कर था, जब वह पांच वर्ष की थी। क्योंकि उस समय वह अक्सर उनसे पेट में दर्द रहने की शिकायत करती और चिकित्सक को दिखाने पर इंफेक्शन की बात कहकर दवा दे देते। आरोपी जिस प्रकार की मासूम के साथ दरिंदगी कर रहा था। उसमें इंफेक्शन होने की संभावना रहती है।
Leave a Reply