Haryana News: आयुष्मान योजना कार्ड से अब निजी अस्पताल में नहीं होगा इलाज! जानें क्यों

Haryana News: हरियाणा के करनाल में केंद्र सरकार की मुफ्त इलाज की आयुष्मान योजना को बडा झटका लगा है। प्राइवेट डॉक्टर्स ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का इलाज करने से इंकार किया। आगामी 1 जुलाई प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज करना बंद करने का ऐलान। योजना के तहत हुए इलाज का करीब 18 करोड़ बिल का सरकार ने भुगतान नहीं किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य अपनी डिमांड को लेकर जिला उपायुक्त से मुलाकात करने पहुंचे।
आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की आस लगाए बैठे गरीब परिवारों के मरीजों को निजी अस्पताल झटका देने जा रहे है। करनाल के प्राइवेट अस्पतालों ने 1 जुलाई से आयुष्मान मरीजों को भर्ती करने और इलाज नहीं करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। अपनी मांगों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करनाल की टीम डीसी उत्तम सिंह से मिलने पहुंची और ज्ञापन दिया।
सरकार ने बिल का भुगतान नहीं किया- डॉक्टर्स
डीसी से मुलाकात के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि करनाल जिले के प्राइवेट अस्पताल अब तक सैकड़ो मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत कर चुके है। इस इलाज का बिल करीब 18 करोड़ रुपए बना है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इसका भुगतान नहीं किया। वही योजना के लिए सरकारी पोर्टल में भी बदलाव कर दिया है। ज्ञापन देने के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि आगामी 27 जून को मीटिंग बुलाई गई है इसमें कोई फैसला नहीं हुआ था जिले से सभी प्राइवेट अस्पताल 1 जुलाई से आयुष्मान योजना के मरीजों का इलाज करना बंद कर देंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply