Haryana Politics: जींद में केजरीवाल ने भरी हुंकार, बोले- मेरी ये 5 मांग पूरी कर दो छोड़ दूंगा राजनीति
                
Haryana Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं, इसी सिलसिले में आज आम आदमी पार्टी की ओर से जींद में राज्य स्तरीय 'परिवर्तन रैली' का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए। इस रैली के जरिए केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव का बिगुल भी फूंका।
BJP-JJPगठबंधन पर हमला
'बदलाव रैली' में बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- हरियाणा में 1।25 लाख पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और ऐसा सिर्फ पिछले छह महीने में हुआ है। उन्होंने BJP-JJPगठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हरियाणा में लोग बहुत दुखी हैं।
सभी पार्टियों ने सिर्फ अपना घर भरा। आज हर किसी को सिर्फ आम आदमी पार्टी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा परिवर्तन मांग रहा है। दिल्ली और पंजाब में भी यही दो पार्टियां थीं जिनका जनता ने सफाया कर दिया और आप ने वहां सरकार बना ली।
मेरी पांच मांगें पूरी करो और मैं राजनीति छोड़ दूंगा- केजरीवाल
1) शिक्षा व्यवस्था ठीक करें। सभी को समान शिक्षा प्रदान करें।
2) पूरे देश में सभी को मुफ्त इलाज प्रदान करें। हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलें।
3) तीसरी मांग पर उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। महंगाई कम करो, राजनीति छोड़ दूंगा।
4) हर बच्चे को रोजगार उपलब्ध करायें।
5) गरीबों के लिए 24 घंटे बिजली मुफ्त करें।
उन्होंने BJPपर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे। जो भी ऐसा करेगा उसे आप जेल में डाल देंगे। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं। मैं कट्टर देशभक्त हूं। मैं राम और हनुमान का भक्त हूं। सभी केंद्रीय एजेंसियों ने मुझे पीछे छोड़ दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply