HARYANA NEWS: दीपेंद्र हुड्डा ने जातीय जनगणना का किया समर्थन, कहा- हर वर्ग को मिलना चाहिए उसका हिस्सा
HARYANA NEWS: हरियाणा के झज्जर शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दशहरे का पावन पर्व शहर की प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरे के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर विधायक गीता भुक्कल वही दशहरा कार्यक्रम में पहुंचने पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा व विधायक गीता भुक्कल का प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है दशहरे का पावन पर्व और प्राचीन रामलीला कमेटी झज्जर की तरफ से हर साल दशहरे पर रामलीला का मंचन और मेले का आयोजन किया जाता है। जिससे युवा पीढ़ी को पुरानी रीति रिवाज और त्योहारों का पता चलता है। वहीं इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इतने अहंकार में चूर हो चुके हैं कि जन संवाद कार्यक्रम में जनता का ही अपमान करने का काम करते हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ही भाजपा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का अहंकार तोड़ने का काम करेगी और जो रामलीला मंचन की कमेटियों पर जो सरकार ने टैक्स लगाया है कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं होगा- हुड्डा
हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर रामलीला मंचन कमेटियों पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं होगा। वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से कांग्रेस में वंशवाद को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोई वंशवाद की बात नहीं है। जो अच्छा और योग्य होता है। कांग्रेस पार्टी उसी को टिकट सर्वे के आधार पर देती है।
वहीं जातीय जनगणना के सवाल पर भी बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा कहा जातीय जनगणना होनी चाहिए इसे पता चलेगा कि किसकी कितने हिस्सेदारी है और हर वर्ग को उसका हिस्सा मिलना चाहिए हम इसका समर्थन करते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply