HARYANA NEWS: इनेलो नेता अभय चौटाला ने किया बड़ा दावा, कहा- जनता का मोह भंग हो चुका है
चंडीगढ़: इनेलो पार्टी 14 जनवरी को सिरसा में ‘‘पिछड़ा वर्ग सम्मेलन’’, 21जनवरी को कैथल में ‘‘युवा सम्मेलन’’, 11फरवरी को अंबाला के बराड़ा में ‘‘अनुसूचित जाति सम्मेलन’’ और 18फरवरी को हिसार के बरवाला में ‘‘किसान सम्मेलन’’ करेगी।
इसके सात ही इनेलो नेता अभय सिंह चिटौला ने कहा कि बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस से प्रदेश की जनता का हो मोह भंग चुका है। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन के बलबूते अब इनेलो पार्टी लोकसभा और विधानसभा के चुनावों को लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने 14जनवरी को सिरसा में होने वाले ‘‘पिछड़ा वर्ग सम्मेलन’’ के बाद यह साफ हो जाएगा कि इनेलो सिरसा की लोकसभा सीट के साथ-साथ सिरसा की पांचों विधानसभा सीट सौ प्रतिशत जीतेगी।
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बताया कि इनेलो पार्टी ने अपने राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के साथ-साथ अनुसूचित जाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग, युवा वर्ग, महिला वर्ग, व्यापार वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग के प्रकोष्ठों के अलावा अन्य प्रकोष्ठों का पुनर्गठन कर अपना मजबूत संगठन बना लिया है।
बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस को अभय चौटाला ने लपेटा
विधायक अभय चौटाला ने कहा कि मजबूत संगठन के बलबूते अब इनेलो पार्टी लोकसभा और विधानसभा के चुनावों को लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि ‘रोड सम्मेलन’ और ‘महिला आक्रोश सम्मेलन’ में भारी संख्या में जुटी भीड़ से मिली अपार सफलता से यह साबित हो गया है कि प्रदेश में बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस से जनता का मोह भंग हो चुका है और प्रदेश का हर वर्ग सिर्फ इनेलो की नीतियों में विश्वास जता रहा है।
सभी वर्गों को साथ लेकर चुनावों में उतरेगी- अभय चौटाला
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो 36बिरादरी की पार्टी है और सभी वर्गों को साथ लेकर चुनावों में उतरेगी। वहीं यह दावा भी किया कि 14जनवरी को सिरसा में होने वाले ‘‘पिछड़ा वर्ग सम्मेलन’’ के बाद यह साफ हो जाएगा कि इनेलो सिरसा की लोकसभा सीट के साथ-साथ सिरसा की पांचों विधानसभा सीट सौ प्रतिशत जीतेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply