HARYANA CRIME: हांसी में सुबह के समय गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, पार्क में बैठे युवक-युवती पर बरसाई 7 गोलियां, हुई मौत

Murder In Hansi: हरियाणा के हिसार जिले का हांसी में सोमवार सुबह लव मैरिज करने वाले कपल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव हांसी के लाला हुकुम चंद जैन पार्क में पड़े हुए मिले। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपियों की तालाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, 2महीने पहले दोनों की शादी हुई थी। वह सोमवार की सुबह दोनों कपल सुबह पार्क में बैठे हुए थे। साढ़े 9बजे बाइक पर आए 2बदमाशों ने 7राउंड फायरिंग की। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आसपास का एरिया सील कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान नारनौंद के बड़ाला गांव का रहने वाले तेजवीर और हांसी के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली मीना के रूप में हुई है। दोनों ने 2महीने पहले ही शादी की थी। तेजवीर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपियों की तालाश में जुट गई है। वहीं, आश्वासन दिया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply