Haryana News: पांच राज्यों के चुनाव को लेकर हुड्डा ने किया बड़ा दावा, कहा- अच्छा प्रदर्शन करेगी
Deepender Hooda: हरियाणा के गोहाना में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गोहाना में कांग्रेस नेता कपूर सिंह नरवाल के भाई की मौत शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे। दुख में शामिल होकर सामाजिक कर्तव्य निभाने के लिए यहां पर पहुंचे हैं। बीजेपी पार्टी द्वारा नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा किसी भी पार्टी का अंदरुनी संगठनात्मक फैसला लिया है। इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
हुड्डा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भाजपा अपने काम नहीं गिनवाती बल्कि कांग्रेस के संगठन को लेकर राजनीतिक टिप्पणी करती रहती है। अपना कोई भी काम नहीं गिनवाती क्योंकि प्रदेश की सरकार ने हरियाणा का भट्ठा बिठाकर रख दिया है। जिस पर बीजेपी कोई जवाब नहीं देती है।
कांग्रेस का संगठन मजबूत है- हुड्डा
संगठन को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत है और लगातार कांग्रेस पार्टी का विस्तार हो रहा है। कांग्रेस पार्टी को जब भी ऐसा लगता है कि संगठन को मजबूत करने पदाधिकारी की जरूरत है तभी आला कमान नए संगठन पदाधिकारी बना देती है।
पांच राज्यों में चुनाव को लेकर हुड्डा ने किया बड़ा ऐलान
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वही कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में गठबंधन की सरकार है और सरकार आज पूर्णतया एक विफल सरकार साबित हुई है। सरकार पर निशाना चाहते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि 9 साल में सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर वन कर दिया है।
हुड्डा ने कहा कि नशे और भ्रष्टाचार में भी प्रदेश नंबर वन पर जा पहुंचा है। जे जेपी और बीजेपी ने हरियाणा में मिलकर लूटने का काम किया है और यह हरियाणा में कुशासन का ही प्रभाव है और वहीं उन्होंने कहा है कि हुड्डा सरकार के 10 साल को लोग आज भी याद करते हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि पूरे देश भर में कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है और वहीं कर्नाटक और हिमाचल के बाद कांग्रेस में और ज्यादा मजबूती आई है।
‘हरियाणा सुशासन देने का काम करें’
वहीं उन्होंने कहा है कि सरकार के कुछ शासन का यह परिणाम है कि यह किसी को बना देते हैं और किसी को हटा देते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और अब लोग ऐसा मन बना रहे हैं कि लोग सरकार को हटाएंगे। वहीं उन्होंने कहा है कि आगामी समय में एक सामंजस्य में ऐसी सरकार बने जो सबको एक साथ लेकर हरियाणा सुशासन देने का काम करें।
सरकार पर निशाना चाहते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि 9 साल में सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर वन कर दिया है। नशे और भ्रष्टाचार में भी प्रदेश नंबर वन पर जा पहुंचा है। जेजेपी और बीजेपी ने हरियाणा में मिलकर लूटने का काम किया है। पूरे देश भर में कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है और वहीं कर्नाटक और हिमाचल के बाद कांग्रेस में और ज्यादा मजबूती आई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply