HARYANA NEWS: हिस्ट्रीशीटर नितिन रोहतकिया गोली लगने से घायल, पुलिस ने किया काबू
Faridabad Encounter: हरियाणा के फरीदाबाद में थाना पल्ला क्षेत्र के दुर्गा बिल्डर रोड पर बुधवार तड़के पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार एवीटीएस शिकरोना व डीएलएफ क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान पल्ला निवासी नितिन उर्फ रोहतकिया पुत्र भूपेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।अधिकारियों के अनुसार नितिन थाना पल्ला का घोषित बीसी (Bad Character) व हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी पर हत्या के प्रयास समेत 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह ₹5000 का इनामी है।
उसकी गिरफ्तारी से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा- पुलिस
जांच में सामने आया है कि नितिन ने 29 और 30 जुलाई की रात गांव तिलपत में फायरिंग की थी, जिसके बाद से वह फरार था। बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे हुई इस मुठभेड़ में उसे काबू कर लिया गया।पुलिस का कहना है कि बदमाश क्षेत्र का सक्रिय अपराधी है और उसकी गिरफ्तारी से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply