HARYANA NEWS: बहादुरगढ में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत, 32 घायल
Bahadurgarh Road Accident: हरियाणा के बहादुरगढ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कैंटर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। साथ ही 32 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हादसे की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बहादुरगढ जिले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस केएमपी के पास कैंटर ने पिकउप गाड़ी में टक्कर मारी। यूपी के लखीमपुर खीरी के अमन नगर से महेंद्रगढ़ के घोड़ा कैमला गांव जा रहे थे। यह सभी मजदूर पिकउप गाड़ी में सवार थे। प्रवासी मजदूर फसल कटाई के लिए आये थे। करीबन 37 मजदूर पिकउप गाड़ी में बैठे थे। हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 32 लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला और चार पुरुष शामिल है। घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल भी शामिल है। 8 घायलों का बहादुरगढ ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा। बाकी घायलों को पीजीआई रोहतक उपचार के लिए भेजा।
लखीमपुर खीरी के रहने वाले सभी मजदूर
पुलिस के मुताबिक, मृतक और घायल सभी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के अमन नगर के रहने वाले प्रवासी मजदूर थे। वे फसल कटाई के काम के लिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के घोड़ाकैमला गांव जा रहे थे। मजदूर एक ही पिकअप गाड़ी में सवार थे, जिसमें करीब 37 लोग बैठे थे। देर रात लगभग 1:30 बजे जैसे ही वाहन KMP एक्सप्रेसवे पर बादली के करीब पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर ने उसे टक्कर मार दी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply